जीरापुर(सं.):-छापीहेड़ा-जीरापुर मुख्य सड़क मार्ग पर तमोलिया जोड़ के समीप ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्रेक्टर के नीचे दबे दो मजदूरों ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची डायल 100 के पुलिस जवान देवेन्द्र एवं चालक मोहन मेवाड़े ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे फसे दोनो मजदूरों के शवों को निकालकर पीएम के लिए जीरापुर में शासकीय अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को जीरापुर से ईंट भट्टे से एक ट्रेक्टर ट्राली ईट को लेकर दो मजदूर छापीहेड़ा खाली करने गए थे जब देर रात तक मजदूर एवं ट्रैक्टर ट्राली जीरापुर नही लौटी तो ईट भट्टे के मालिक ने उन्हें फोन लगाया फोन बंद आने पर उन्हें खोजने की कोशिश की गई,लेकिन वह नही मिले,वंही सुबह डायल 100 पुलिस को सूचना मिली कि जीरापुर से पचोर जा रहे रोड पर तबोलिया जोड़ के पास ट्रेक्टर ट्राली के नीचे दो लोग दबे हुए है,जिस पर पुलिस मौके पर पहुची पुलिस को दो लोगो के शव ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे मिले जिन्हें जेसीबी की मदद से निकालकर पीएम के लिए लाया गया, पुलिस मजदूरों की मौत को लेकर जांच में जुटी हुई है,मृतकों को निकालने में डायल हंड्रेड के पायलट मोहन मेवाड़े की अहम भूमिका रही।
मृतक वीरू वर्मा जीरापुर एवं रोहित ठाकरे की इस दुघर्टना में।
फोटो-सलग्न
Please do not enter any spam link in the comment box.