जयपुर. राजस्थान में रविवार को कांग्रेस की ‘मंहगाई हटाओ रैली’ (Congress Mehangai Hatao rally) होने वाली है. पार्टी में गुटबाजी की खबरें के बीच अब आलाकमान को एकजुटता का एक मैसेज देने को कोशिश की जा रही है. राहुल गांधी के जयपुर दौरे से पहले राजस्थान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है. दोनों के बीच मुलाकात सीएम आवास में हुई है. राजस्थान में कैबिनेट विस्तार के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है. मौजूदा सियासी चर्चाओं के बीच सचिन पायलट और अशोक गहलोत की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तकरीबन एक घंटे बातचीत हुई. माना जा रहा है कि कांग्रेस की महंगाई रैली सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर दोनों नेताओं में चर्चा हुई है. माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान की ओर से संदेश भी दिया गया था कि रैली के दौरान राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता दिखाई देनी चाहिए.

जयपुर में कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ महारैली’
इधर, जयपुर में रविवार को कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ महारैली’ होगी. रैली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत देशभर के कांग्रेस नेता जुटेंगे. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली कहने को केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ है, लेकिन इसके दो बड़े मकसद माने जा रहे हैं. पहला कांग्रेस को विपक्ष की सबसे बड़ी ताकत के रूप में दिखाना और दूसरा राहुल गांधी को विपक्ष के सबसे बड़े नेता के रूप में प्रजेंट करना.कांग्रेस की रैली के लिए जयपुर से लेकर दिल्ली तक राहुल गांधी के जगह-जगह पोस्टर और कट आउट लगाए गए हैं. कांग्रेस ‘ब्रांड राहुल’ को एक बार फिर स्थापित करना चाहती है. कांग्रेस में राहुल गांधी की पहली लॉन्चिंग भी 2013 में जयपुर से ही हुई थी. तब कांग्रेस के चिंतन शिविर