बिलासपुर ।  सरस्वती शिक्षण संस्थान से संबद्ध सरस्वती क्रीडा परिसर सरस्वती विहार मालावन सेंदरी-कोनी में सांसद मद से निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण रविवार 12 दिसंबर को पूर्व सांसद लखनलाल साहू ने किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत् पूजा-अर्चना कर भवन लोकार्पण के बाद मुख्य अतिथि पूर्व सांसद साहू ने कहा कि सरस्वती शिक्षण संस्थान विद्या भारती के संस्कार युक्त शिक्षा के उद्देश्यों को पूरा कर रहा है। इसी पर महाविद्यालय भी आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सरस्वती शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष बद्रीनाथ केशरवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का सर्वसुविधायुक्त महाविद्यालय स्थापना के लिए हम कृत संकल्पित हैं। जुलाई 2021 से महाविद्यालय का संचालन हो, हम सब मिलकर यह संकल्प लें।
कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय संगठन मंत्री मध्यप्रदेश भोपाल भालचंद्र रावले ने कहा कि हम सबने जिस उद्देश्य से कोनी परिसर की कल्पना की थी वह साकार हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन प्रांत प्रमुख विद्या भारती गौरीशंकर कटकवार ने किया। अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यालय वृत्त सरस्वती क्रीडा परिषद से सचिव संतोष तिवारी ने प्रस्तुत किया। आभार प्रदर्शन क्रीडा परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरस्वती शिक्षण संस्थान के प्रादेशिक सचिव जुडा़वन सिंह, डा प्रशांत द्विवेदी, डा अमित चंदानन, डा विकास पांडेय, डा मनीष गुप्ता, डा तरुणधर दीवान, डा प्रफुल्ल शर्मा, डा दिलीप शर्मा, डा संतोष वर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।