
Audi A-4 प्रीमियम मौजूदा लाइन अप में जुड़ी है जिसमें ए4 प्रीमियम प्लस और ए4 टेक्नोलॉजी वैरिएंट्स हैं। Audi A4 प्रीमियम की एक्स-शोरूम कीमत 3999000 रुपये है।वहीं A4 प्रीमियम प्लस और ए4 टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 43.69 लाख रुपये और 47.61 लाख रुपये तय की गई है।
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने आज A-4 के नए वैरिएंट ऑडी A4 Premium के लॉन्च की घोषणा कर दी है, जो साल 2021 में कंपनी को मिली सफलता का जश्न मनाने के लिए उतारा गया है। ऑडी A4 अपने पाँचवे जनरेशन में नये डिजाइन और दमदार 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, और इसका इंजन 190hp की पॉवर और 320nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Audi A-4 प्रीमियम मौजूदा लाइन अप में जुड़ी है, जिसमें A4 प्रीमियम प्लस और A4 टेक्नोलॉजी वैरिएंट्स शामिल हैं। कीमत की बात करें तो ऑडी A4 प्रीमियम की एक्स-शोरूम कीमत 39,99,000 रुपये है। वहीं A4 प्रीमियम प्लस और A4 टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 43.69 लाख रुपये और 47.61 लाख रुपये तय की गई है। Audi A4 प्रीमियम अपने डिजाइन के कारण रोजाना की रोमांचक, मजेदार ड्राइव दोनों के लिये परफेक्ट है। यह कार सुविधा, सुरक्षा और व्यवहारिकता के लिये बनाई गई है, और इसमें कई मार्डन फीचर्स शामिल हैं।
फीचर्स की लंबी सूची शामिल
Audi A4 प्रीमियम की फीचर्स लिस्ट में सिग्नैचर डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लाइट्स, ग्लास सनरूफ, ऑडी साउंड सिस्टम, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स लाइट, पार्किंग ऐड प्लस और रियर व्यू कैमरा, ऑडी ड्राइव सिलेक्ट, सिंगल ज़ोन डीलक्स ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, 25.65 से.मी. सेंट्रल एमएमआई टच स्क्रीन, कलर डिस्प्ले वाला ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, एम्बियेंट लाइटिंग- सिंगल कलर, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, एल्युमिनियम एलिप्स में इनलेज, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल, ऑटो फोल्डिंग और एंटी-ग्लेयर के साथ हीटेड एक्सटीरियर मिरर्स, लेदर/ लेदरेट अपहोल्सटरी, फ्रंट सीट्स के लिये 4-वे लुंबर सर्पोट, ऑटोमैटिक एंटी-ग्लेयर एक्शन के साथ फ्रेमलेस इंटीरियर मिरर्स, स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल शामिल है।
इस पेशकश पर अपनी बात रखते हुए, ऑडी इंडिया के हेड श्री बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “ऑडी ए4 को जनवरी में लॉन्च के बाद से ही बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है- यह कार ऐतिहासिक रूप से अपने ब्रांड के लिये एक वॉल्यूम सेलर रही है। आज हम साल 2021 में ब्रांड को मिली सफलता को यादगार बनाने के लिये नया वैरिएंट ऑडी ए4 प्रीमियम पेश करते हुए खुश हैं। यह जश्न मनाने का वक्त है और सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि हम अपने ग्राहकों को चुनने के लिये तीन ट्रिम लेवल्स दे रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इससे लगातार बढ़ रही ऑडी फैमिली को और भी ज्यादा ग्राहक मिलेंगे।”
Please do not enter any spam link in the comment box.