नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले 24 दिसंबर को आप ने तीसरी लिस्ट जारी की थी। अब तक पार्टी की तरफ से 58 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा चुका है।
अगले साल पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने रविवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 15 में से चौथे उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने अब तक 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए 58 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इससे पहले तीसरी लिस्ट में 18 नामों का ऐलान किया था। आम आदमी पार्टी ने श्री फतेहगढ़ साहिब से लखबीर सिंह राय, भोलानाथ से रंजीत सिंह राणा, फिरोजपुर ग्रामीण से आशु बांगर, इंद्रजीत कुमार मान को आगामी चुनाव के लिए मैदान में उतारा है। जबकि रायकोट से हकम सिंह थेकेदार और धर्मकोट से देविंदर सिंह लड्डी धोस को उम्मीदवार बनाया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते शुक्रवार की रात को 18 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की। जिसके बाद पंजाब में आगामी चुनाव के लिए अब तक नामित उम्मीदवारों की कुल संख्या 58 हो गई है।
18 उम्मीदवारों में से 6 को 2017 में पार्टी के लाइन-अप से दोहराया गया है। भुचो मंडी विधानसभा सीट से मास्टर जगसिर सिंह, सुल्तानपुर लोधी से सज्जन सिंह चीमा, बाबा बकाला से दलबीर सिंह टोंग, पूर्व राज्य अटारी से जसविंदर सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। इस बार पंजाब में हुए सर्वे में आप पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीदर है।
Please do not enter any spam link in the comment box.