गुना - श्रीराम-जानकी कुशवाह विवाह सम्मेलन समिति जिला गुना मध्यप्रदेश (पंजीयन समिति) के तत्वावधान में प्रति वर्ष केअनुसार इस वर्ष भी प्रदेश स्तरीय 8 वां युवा युवतियों का परिचय सम्मेलन दिनांक 19-12-2021को सुबह 11बजे से कुशवाह मांगलिक भवन बूढ़े बालाजी टेकरी रोड़ गुना में आयोजित किया गया है । इस अवसर पर लव-कुश दर्शन स्मारिका का विमोचन किया गया लव कुश भगवान के चित्र पर तिलक लगाकर पूजा अर्चना कर भगवान लवकुश की आरती की गई युवक-युवतियों ने अपना अपना परिचय दिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए 10वीं एवं 12वीं में 75% अंक लाने वाले युवक-युवतियों का सम्मान भी किया गया l
श्रीराम-जानकी कुशवाह विवाह सम्मेलन समिति जिला गुना मध्यप्रदेश (पंजीयन समिति) के तत्वावधान में 8 वां युवा युवतियों का परिचय सम्मेलन
मंगलवार, दिसंबर 21, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.