![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/5-28.jpg)
लुधियाना। जिले में सोमवार को 76 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। इसमें 59 जगहों पर कोविशील्ड और 17 जगहों पर कोवैक्सीन लगेगी। जिले में अब 99.28 फीसद लोगों को पहली डोज लग चुकी है, जबकि दोनों डोज 47.36 लोगों को लगी है। सिविल सर्जन डा. एसपी सिंह ने बताया कि सेहत विभाग की ओर से लोगों को जागरूकता वैन के जरिये दूसरी डोज लगाने केा लेकर जागरूक किया जा रहा है।
सिटी में इन इलाकों में लगेगी कोविशील्ड
यूपीएचसी सब्जीमंडी, सलेम टाबरी व शिवपुरी, जुगियाना बाजीगर डेरा, यूसीएचसी सुभाष नगर, आरसी ताजपुर रोड डिस्पेंसरी, बीपीसी जैन स्कूल दाल बाजार, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी फील्डगंज, संत निरंकारी भवन भारत नगर चौक, सिविल अस्पताल लुधियाना, यूपीएचसी ढोलेवाल, इएसआई डिस्पेंसरी नंबर सात, यूपीएचसी मुरादपुरा व जनता नगर, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, यूसीएचसी जवददी, यूपीएचसी सनेत, पीएयू व इएसआइ माडल अस्पताल में वैक्सीन लगेगी।
देहात में इन इलाकों में लगेगी कोविशील्ड
सिविल अस्पताल जगराओं, समराला सिविल अस्पताल, रायकोट सिविल अस्पताल, सीएचसी डेहलो, सीएचसी पायल, दोराहा सीडी, पीएचसी गांव रामपुर, हठूर, सीएचसी कूमकलां, मानगढ़, जगीरपुर, कालस कलां, बालाजी कालोनी, एचडब्ल्यूसी उप्पलां व अयाली खुर्द, बलिएवाल, सीएचसी सुधार व पक्खोवाल, गांव भैणी बरिंगा, बरूंदी, लताला, छपार, दोलो कलां, सीएचसी साहनेवाल, मानुपुर, मेहदूदां, मलकपुर, भगहूर, सीएचसी सिधवाबेट, पीएचसी सवददी कलां, ललतां कलां, पीएचसी हंबड़ा, पीएचसी पुडै़ण, पीएचसी तलवंडी कलां, सीएचसी मलोद में वैक्सीन लगेगी।
जिले में 17 जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन
यूपीएचसी सब्जीमंडी, सलेम टाबरी व शिवपुरी, जुगियाना बाजीगर डेरा, यूपीएचसी सुभाष नगर, आरसी ताजपुर रोड डिस्पेंसरी, सिविल अस्पताल लुधियाना, संजय गांधी कालोनी, बीपीसी जैन स्कूल दाल बाजार, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी फील्डगंज, इएसआई डिस्पेंसरी नंबर सात, यूपीएचसी मुरादपुरा व जनता नगर, यूपीएचसी माडल टाउन, सिविल अस्पताल खन्ना, सीएचसी डेहलों व सब सेंटर पक्खोवाल।
Please do not enter any spam link in the comment box.