
नई दिल्ली ।
स्थित संसद भवन के कमरा नंबर 59 में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक, आग बुधवार सुबह आठ बजे के आसपास लगी। आग के इस हादसे में संसद के कमरा नंबर 59 में रखे फर्नीचर और कुछ कंप्यूटर जल गए हैं। अभी फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। उधर, अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि इस समय संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चल रहा है। इस सत्र में देश के सभी शीर्ष नेताओं की उपस्थिति होती है। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए संसद के बाहर हमेशा दमकल की गाड़ी तैनात रहती है।

Please do not enter any spam link in the comment box.