![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202111/30-8.jpg)
बिलासपुर । रोटरी क्लब बिलासपुर के द्वारा अचानकमार शिवतराई के गांवों में शिवालखेर कंबल वितरण किया गया कड़ाके की ठंड झेल रहे गरीबों को राहत देने के लिए रोटरी क्लब बिलासपुर ने मदद को हाथ बढ़ाया है। शीतलहर को देखते हुए गरीब बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को कबंल वितरित किया। ऐसे कठिन मौसम में सबसे ज्यादा उन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिनके पास न तो पहनने और न ओढऩे के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े हैं। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी चमकने लगी। मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। सर्दी से गरीब असहाय लोगों की हर व्यक्ति को मदद करनी चाहिए। इस काम के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए एवं समाज के अन्य लोगो को भी इसका अनुसरण कर गरीब तथा असहाय लोगों की मदद में आगे आना चाहिए।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव सचिव हमीदा सिद्दीकी जी इलेक्ट असिस्टेंट गवर्नर संजय दुबे जी सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा जी पीडीजी एसपी चतुर्वेदी पीडीजी डॉ आर एस शर्मा तपन नस्कर अमित चक्रवर्ती अनिल अग्रवाल नवनीत अग्रवाल रंजीत बाली समाज सेविका श्रीमती श्रद्धा दुबे श्रीमती शारदा श्रीवास्तव लोग मौजूद रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.