
नई दिल्ली सैमसंग का बजट 5जी हैंडसेट गैलेक्सी ए13 5जी को लॉन्च कर दिया गया है। इसे यूएस में लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी सैमसंग का लेटेस्ट बजट 5जी स्मार्टफोन है। सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी में 90हर्टज का डिस्प्ले और 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी में 6.5-इंच की एचडी+ स्क्रीन 90 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। इस फोन में मीडियाटेक 700 चिपसेट का यूज किया गया है। इसे 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी में 5,000 मेगाहर्टज की बैटरी 15 डब्ल्यु वायर्ड चार्जिंग के साथ दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी एँड्रायड 11 पर बेस्ड वनयूआई 3.0 पर चलता है। फोटोग्राफी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50एमपी का है। इसके साथ 2एमपी के माइक्रो और डेप्थ सेंसर्स दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5एमएम हेडफोन जैक, 5जी सब 6 और वाइफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी दिए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी को यूएस मार्केट में फार यूएसडी 249.99 (लगभग 18,750 रुपये)में उतारा गया है। इसके साथ कंपनी इंस्टॉलमेंट प्लान भी दे रही है। भारत में कंपनी इस फोन को कब लॉन्च करेगी ।ये अभी फिलहाल साफ नहीं है।

Please do not enter any spam link in the comment box.