अलीगढ़  ।  प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार जनपद में शनिवार 11 दिसंबर को 495 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एमएलसी ठा. जयवीर सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ गरीब एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से बड़े हर्षोल्लास के साथ जनप्रतिनिधियों अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में कन्यादान का कार्य करते हुए जोड़ों को लाभान्वित करते हुए सामूहिक विवाह का आयोजन आज पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। सामूहिक विवाह दहेज प्रथा एवं बालविवाह जैसे शापित कुरीतियों से मुक्ति दिलाते हैं। मुख्यमंत्री की सराहनीय विशेष पहल पर समाज के प्रत्येक वर्ग की कन्याओं को एक समान रूप से सम्मानजनक तरीके के साथ कन्यादान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन के अनुसार विकास की बाट जोह रहे कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य डबल इंजन की सरकार द्वारा किया जा रहा है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोककल्याण की भावना से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने गरीब कन्याओं के सम्मानजनक तरीके से विवाह आयोजन हो इसके लिये योजना का शुभारम्भ किया है। आज बेटियों को भार नहीं समझा जा रहा है, बल्कि बेटी के जन्म लेने से परिवार में हर्ष व खुशियों का माहौल बनता है लोग मिठाइयॉ वितरित कर खुशी मना रहे हैं। जनप्रतिनियों एवं अधिकारियों ने वैवाहिक जोडों को जयमाला के दौरान फूलों की बौछार कर हार्दिक शुभकामनायें दीं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के कुशल निर्देशन में 495 नवदांपत्य जोड़ों का विवाह उनके धर्म की रीति रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया है। डीएसडब्ल्यू श्री वर्मा ने बताया कि 495 सामूहिक विवाह आयोजन में 42 मुस्लिम एवं 453 हिन्दू समुदाय के जोडों का विवाह रीत-रिवाज के मुताबिक सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के पात्र एवं ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नव दांपत्य जोड़ों को उनके आगामी जीवन के लिए बधाई, शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री उपेन्द्र सिंह नीटू, ब्लाक प्रमुख जवॉ, गोडा, अतरौली, इगलास एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्री गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करते हुये विधिवत पूजा अर्चना करते हुये की गयी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रति जोड़ा 51000 का लाभ दाम्पत्य जोड़ों को दिया गया। इसमें बैंक खाते के माध्यम से 35000 का लाभ एवं 10000 की मूल्य लागत का उपयोगी सामान लाभार्थी को उपलब्ध कराया गया। 6000 भोजन व्यवस्थाओं आदि पर व्यय किया गया। मुख्यमंत्री सामूहित विवाह समारोह में ब्लाक प्रमुख जवॉ हरेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख इगलास अनूप फौजी, ब्लाक प्रमुख गोडा नरेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख पति केहरी सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।