![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/index-473.jpg)
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के एक पार्क में बैठी एक तीन साल की बच्ची को कुत्तों ने नोचकर इस कदर लहूलुहान कर दिया कि वह बेसुध हो गई। स्वजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मोतीनगर थाना क्षेत्र का यह मामला नजफगढ़ मेन रोड पर स्थित डीएलएफ के नजदीक डीडीए पार्क का है। पुलिस के अनुसार 17 दिसंबर को दिन में करीब पौने तीन बजे अस्पताल से इस घटना की जानकारी मिली।
कुत्तों के हमले में मृतक बच्ची का नाम लक्ष्मी है। लक्ष्मी के माता-पिता पार्क में मजदूरी करते हैं। घटना के दिन वे बच्ची को लेकर पार्क में काम करने गए थे। बच्ची को धूप में एक जगह बैठाकर दोनों काम में जुट गए। वहां कुछ और भी बच्चे थे। इसी दौरान चार- पांच कुत्ते वहां आए और बच्ची पर अचानक टूट पड़े। कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर दोनों का ध्यान बच्ची की ओर गया। इसके बाद दोनों बच्ची की ओर दौड़े और कुत्तों को वहां से भगाया। कुत्तों ने बच्ची के पेट व अन्य अंगों को काटा था। वे फौरन बच्ची को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
इधर, पुलिस ने प्राथमिक जांच के दौरान ही मामले से स्थानीय एसडीएम को अवगत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार अभी तक इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस एक रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को सौंपेगी। इस घटना के बाद आसपास रहने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है।
उधर, लोगों का कहना है कि कुत्तों का इस कदर आक्रामक होने का कारण समझ में नहीं आ रहा है। इससे पहले कुत्ते इस कदर आक्रामक नहीं हुए, लेकिन हालिया घटना के बाद से लोग अपने छोटे बच्चों को घर से अकेले नहीं निकलने दे रहे हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.