मुंबई । महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरिएंट के लगातार बढ़ रहे मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चार नए मामले दर्ज किए गए हैं। इन नए मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 32 हो गई है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में चार और मरीज ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। इन चार मरीजों में से दो उस्मानाबाद, एक मुंबई और एक मरीज बुलढाणा का है। कुल 32 मरीजों में से 25 को नेगेटिव आरटी-पीसीआर के बाद छुट्टी दे दी गई है। इन चार नए संक्रमितों में एक महिला है और तीन पुरुष हैं, सभी की आयु 16 वर्ष से 67 वर्ष के बीच है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उस्मानाबाद से सामने आया मरीज शारजाह की यात्रा करके लौटा था जबकि दूसरा मरीज उसके संपर्क में आया था। तीसरा मामला बुलढाणा के मरीज का है जो हाल ही में दुबई की यात्रा से लौटा था जबकि चौथा मरीज मुंबई का है जो अभी कुछ दिन पहले ही आयरलैंड की यात्रा से लौटा था। इन सभी को अस्पतालों में आइसोलेट किया गया है। इन मरीजों के संपर्क में आये करीबियों का पता लगाया जा रहा है। इन चार संक्रमितों में से तीन को वैक्सीन लग चुकी थी जबकि एक कि आयु कम है इसलिए वैक्सीन की डोज उसे नहीं दी गई है। बता दें कि राज्य में ओमिक्रोन वैरिएंट से अब तक संक्रमित हुए 32 रोगियों में से मुंबई से 13, पिंपरी चिंचवाड़ (पुणे) से 10, पुणे से दो, उस्मानाबाद से दो इसके अलावा कल्याण डोंबिवली, नागपुर, लातूर, वसई विरार, बुलढाणा से एक-एक मामला सामने आया है।