
भोपाल : जनता, जन-प्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के समन्वय और प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर को हमने बड़वानी जिले में हराया है। भविष्य में भी हमारे जिले में कोरोना की दस्तक न हो, इसके लिए हमें मिलकर सभी को वैक्सीन के महत्व को समझाना होगा और वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए सामाजिक संगठन, जन-प्रतिनिधियों और सभी वर्गों को समन्वित प्रयास करना होंगे, तभी हम कोरोना के संभावित खतरे से बचे रहेंगे।
पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने यह बात बड़वानी में पिरामल फाउंडेशन द्वारा डीडीआरसी भवन में स्थापित 30 बेड के सुसज्जित कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सतर्कता एवं सजगता बरतें, ताकि ऐहतियातन स्थापित किये गये इस सेंटर की किसी को भी आवश्यकता न पड़े। उन्होंने स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि जिले में शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाना सुनिश्चित करें। श्री पटेल ने बताया कि 30 बेड के सुसज्जित कोविड केयर सेंटर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से युक्त है और फाउंडेशन के द्वारा पर्याप्त स्टाफ भी मुहैया कराया गया है।

Please do not enter any spam link in the comment box.