बाड़ी में नहीं रहा पुलिस का ख़ौफ़
पत्रकार पर तलवार लाठी लेकर टूट पड़े आधा दर्जन लोग अवैध गांजा दारू से बद्व रहे अपराध 24 घंटे के भीतर दो वारदातें
बाड़ी /इन दिनों बाड़ी में पुलिस का ख़ौफ़ लगभग समाप्त हो गया है बीती रात न्यूज़ रिपोर्टर पर तलवार एवं लाठियों से प्राणघातक हमले का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक ओर घटना में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर लाठियों से हमला कर दिया नगर में खुलेआम तलवारबाजी बात बात पर लट्ठ निकालने जैंसी घटनाएं अब आम हो चली है वहीं नगर में धड़ल्ले से अवैध गांजा शराब की बिक्री के चलते भविष्य अपराध के दलदल में धंसता जा रहा है।
पहली घटना बीती रात करीब नो बजे की है जब स्थानीय पत्रकार रितिक जैन पान खाने सौरभ जैन की पान दुकान पर खड़े थे तभी अचानक तलवार व लाठियों से लैस करीब आधा दर्जन युवकों ने उन पर हमला कर दिया वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही जान से मारने आये युवकों ने उनके हाथ सहित अन्य स्थानों पर तलवार से वार किए वह अपने आपको बचाते दुकान के अंदर घुसे जहां उन्हें लाठियों से बेरहमी से पीटने के बाद पत्रकार को मरणासन्न अवस्था मे छोड़कर आरोपी मुकुल यादव, अमन यादव सचिन यादव ऋषि यादव वहां से भाग निकले खून से लथपथ रितिक पुलिस थाने पहुचे जहाँ से उन्हें उपचारार्थ भोपाल ले जाया गया ।
*पुलिस की कार्यवाही पर सवाल*
पत्रकार पर प्राणघातक हमले के बाद पुलिस जिस तरह से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में टालमटोल कर रही थी और उन्हें गिरफ्तार करने के बिलंब की यही कारण है कि नगर में पुलिस और कानून का भय खत्म हो चुका है पीड़ित पत्रकार के परिजन देर रात रायसेन जाकर एडिशनल एसपी से मिले तब कहीं दूसरे दिन एफआईआर दर्ज की गई वो भी मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया।
*चौबीस घण्टे में दूसरी घटना पड़ोसी पर लाठियों से हमला*
पत्रकार पर हमले की घटना ठंडी भी नहीं हुई थी कि पुलिस का भय समाप्त होने के एक पड़ोसी ने अपने ही पड़ोसी पर लाठियों से हमला कर दिया जिसे मरणासन्न अवस्था मे भोपाल रेफर किया गया है
जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक रास्ते की गली पर अतिक्रमण को लेकर मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे वार्ड क्रमांक 12 मेन रोड हेलीपैड ग्राउंड के सामने आरोपी महेंद्र चौहान उर्फ बबलू एवं श्रवण चौहान सार्वजनिक रास्ते की गली पर लकड़ी एवं टीन लगाकर कब्जा कर रहे थे पड़ोसी राजेश श्रीवास्तव एवं सुलभ श्रीवास्तव ने असरोपियों को अतिक्रमण करने से मना किया तो महेंद्र चौहान उर्फ बबलू और उसके पिता श्रवण चौहान ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया महेंद्र चौहान एवं श्रवण चौहान द्वारा किए गए हमले से राजेश श्रीवास्तव एवं सुलभ श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार उपरांत घायलों को उपचार हेतु भोपाल रेफर किया राजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर आरोपी महेंद्र उर्फ बबलू चौहान एवं श्रवण चौहान के खिलाफ पुलिस ने भादवि की धारा 307, 323 ,294, 506, 34 भारतीय दंड संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है एवं आरोपी महेंद्र सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
*पुलिस का ये कैसा भेदभाव*
पुलिस का ख़ौफ़ खत्म होने से नगर में अपराध बढ़ते जा रहे हैं बाबजूद इसके पुलिस अपराधियो पर कार्यवाही में भी भेदभाव अपनाने में पीछे नहीं रहती है बीती रात पत्रकार पर कातिलाना हमले के मामले में पुलिस का ढुलमुल रवैया दिखाई दिया हमले के शिकार पत्रकार के परिजनों को न्याय की गुहार लगाने देर रात एडिशनल एसपी का दरबाजा खटखटाना पड़ा तब कहीं जाकर दूसरे दिन मामला दर्ज तो किया लेकिन धाराएं साधारण लगाई गई जबकि दूसरी घटना में पुलिस ने तुंरन्त धारा 307 में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया आख़िर पुलिस का यह भेदभाव पूर्ण रवैया क्या साबित करता है।
*अवैध गांजा दारू से बर्बाद हो रहा भविष्य*
नगर में जहां तहां अवैध गांजा दारू की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है बीते कुछ सालों के भीतर बाड़ी नशे के सौदागरों का गढ़ बन गई है सूत्र बताते हैं कि कुछ नशे के सौदागर तो अपनी कारों के माध्यम से पड़ोसी जिलों तक गांजे की सप्लाई करने जाते हैं नशे के अवैध कारोबार के चलते नशे के सौदागर आर्थिक रूप से इतने संपन्न हो चुके हैं कि वह अब किसी से नहीं डरते नगर में भी अवैध गांजा आसानी से मिलने से भावी पीढ़ी पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है ।
Please do not enter any spam link in the comment box.