![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/11-22.jpg)
न्यूली वेड कटरीना कैफ की 'टाइगर-3’ की शूट में तब्दीलियां हो गई हैं। फिल्म से जुड़े ट्रेड सूत्रों ने बताया कि कटरीना ने 15 दिसंबर से तो शूट नहीं ज्वाइन किया है। अब कटरीना नए साल में शूट रिज्यूम करेंगी। वैसे भी अभी 23 दिसंबर तक ही शूट होना है। उसके बाद सलमान खान न्यू ईयर के मद्देनजर काम से ब्रेक लेंगे। हाल के दिनों में वो 'टाइगर-3’ की शूट, ‘अंतिम: द फाईनल ट्रूथ’ की प्रोमोशन और ‘द-बैंग’ टूर में खासे व्यस्त रहे हैं। ऐसे में वो अपनी वर्क कमिटमेंट्स से मच नीडेड ब्रेक लेना चाहते हैं। नतीजन उन्होंने 23 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक शूट से ब्रेक लिया है। उसके बाद वो फिर से ‘टाइगर-3’ के बचे हुए शेड्यूल को पूरा करेंगे। जनवरी के पहले हफ्ते में 'टाइगर-3’ की शूटिंग के लिए दिल्ली या लखनऊ में से कोई एक लोकेशन फिगर आउट की जा रही है। वहां छह से सात दिनों की शूटिंग होगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.