पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर जिलों की यात्रा पर निकलेंगे। इस बार उन्होंने अपनी यात्रा का नाम दिया है ‘समाज सुधार यात्रा’। यह यात्रा मोतिहारी में 22 दिसंबर से शुरू होगी और 15 जनवरी को पटना में इसका समापन होगा। इस तरह उनकी 12 दिनों की यात्रा होगी, जिसमें सभी जिले शामिल होंगे। यात्रा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मालूम हो कि इससे पहले वे 12 यात्राएं कर चुके हैं। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही, राज्य में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक भी करेंगे। जनसभाओं में जिलों के जीविका समूह की महिलाएं भाग लेंगी, जिसमें पूर्ण शराबबंदी अभियान, दहेज प्रथा उन्मूनल, बाल विवाह मुक्त अभियान से संबंधित राज्य सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों और निर्णयों पर विचार रखे जाएंगे। इन सभाओं में लाभुकों द्वारा भी अपने विचार रखे जाएंगे। साथ ही जनसभाओं में सूबे के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत गृह और मद्यनिषेध के अपर मुख्य सचिव और संबंधित जिलों के प्रभारी सचिव भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के कार्यों की जानकारी लेंगे। इसके अलावा दहेज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह की समाप्ति, गृह विभाग के कार्य, सतत जीविकोपार्जन योजना, हर घर नल का जल, पक्की नाली-गली योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान और धान की अधिप्राप्ति आदि की जानकारी मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में लेंगे। साथ ही पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करेंगे। समीक्षा बैठक में संबंधित जिले के जनप्रतिनिधि, जैसे प्रभारी मंत्री, जिले के निवासी मंत्री तथा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारियों द्वारा इन्हें समीक्षा में भाग लेने के लिए अनुरोध भी किया जाएगा। इसके अलावा निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।