नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में अलगे साल विधानसभा  के चुनाव होने हैं। इस चुनाव पर पूरे देश की नज़रें टिकी हुई हैं। यूपी चुनाव को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी बात रखी। प्रशांत किशोर का मानना है कि विधानसभा चुनाव में जो भी हो, उसका सीधा असर लोकसभा चुनाव पर होगा, ये कहा नहीं जा सकता। कुछ लोगों का मानना है कि ये चुनाव लोकसभा चुनाव की टोन सेट करेगा, लेकिन ऐसा नहीं है। प्रशांत किशोर से जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को कट्टर हिंदुत्व एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में वहां ध्रुवीकरण कैसा होगा? इस सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने बताया प्रदेश में ध्रुवीकरण का चेहरा जो भी हो या ध्रुवीकरण की घटना जो भी हो, उसकी सीमाएं होंगी। प्रशांत किशोर ने आगे कहा 2012 में बीजेपी यूपी में नंबर तीन या नंबर चार पर थी। समाजवादी पार्टी ने राज्य में जीत हासिल की, लेकिन 2014 के आम चुनाव में इसका कोई असर नहीं पड़ा।’’ उन्होंने कहा, ‘’साल 2022 में यूपी का चुनाव सेमीफाइनल नहीं है। 2024 से पहले कई अन्य राज्यों में चुनाव होने हैं।’