
मेलबोर्न । ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि वह अगले टी20 विश्व कप में भी अपनी टीम की कप्तानी करना चाहेंगे। अगला टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में ही खेला जाएगा और फिंच अपनी ही धरती पर खिताब बरकरार रखना चाहेंगे। इसके साथ ही वह 2023 के एकदिवसीय विश्व कप में भी टीम की कप्तानी चाहेंगे। फिंच ने हाल ही में टी 20 विश्व कप में अपने देश का नेतृत्व करने के लिए घुटने की सर्ज़री करायी थी।
ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की कप्तानी के बार में उन्होंने चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली के साथ अनौपचारिक चर्चा की है। मैंने पिछले छह महीनों में इसके बारे में काफ़ी कुछ सोचा है और बेली से बात भी की है। अगले दो या तीन वर्षों में निश्चित रूप से एक बड़ी अवधि होने जा रही है, यह एक गहन बातचीत नहीं थी। हालांकि अगले कुछ महीनों में हम इसके बारे जरूर सोचेंगे' फिंच का मानना है कि उप कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम के नेतृत्व में काफ़ी मदद की।

Please do not enter any spam link in the comment box.