![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/index-586.jpg)
कोरोना वायरस संक्रमण और ओमिक्रॉन के डर के बीच दिल्ली सरकार सख्ती बढ़ाते हुए एक बार फिर ऐक्शन में आ गई है। सरकार द्वारा मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंंग का पालन नहीं करने और भीड़ जमा करने जैसे कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के 7778 मामलों में पिछले 2 दिनों में 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया और 163 एफआईआर दर्ज की गईं। दिल्ली सरकार ने बताया कि पूर्वी दिल्ली में 1,245 और उत्तरी दिल्ली में 1446 उल्लंघन के मामले सामने आए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में कोविड प्रोटोकॉल के पालन और अन्य नियमों को लागू करने में इजाफा किया है और राजस्व विभाग की टीमों ने 7,700 से अधिक उल्लंघनकर्ताओं से 1.54 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही राजस्व विभाग की प्रवर्तन टीमों ने बड़ी सभाओं और रेस्तरां, होटल, बाजारों और ऐसे अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उड़न दस्ते का गठन किया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.