माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा वर्ष 1957 से 1970 तक संचालित विभिन्न परीक्षाओं का अभिलेख टीआर फाईल, काउंटर फाईल का कागज पुराने और क्षतिग्रस्त होने से विनिष्टीकरण किया जा रहा है। शिक्षा मण्डल के सचिव ने कहा है कि यदि किसी को उक्त अवधि में विभिन्न परीक्षाओं से सम्बन्धित प्रतिलिपि प्रमाण-पत्र, प्रतिलिपि अंकसूची, प्रोविजनल प्रमाण-पत्र, डाक्यूमेंट्स का अंग्रेजी अनुवाद आदि की आवश्यकता हो तो विज्ञप्ति प्रकाशित होने के तीन माह के अन्दर मण्डल कार्यालय में आवेदन देकर प्राप्त कर सकते हैं। तीन माह के पश्चात उक्त अभिलेखों को विनिष्ट कर दिया जायेगा एवं अभिलेख विनिष्टीकृत हो जाने के बाद इस बाबत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा
Please do not enter any spam link in the comment box.