अशोकनगर जिले में कोविड-19 के 3671 प्रकरण हैं। कोविड 19 से होने वाली मृत्यु 57 हैं। अशोकनगर जिले में अब कोविड-19 का एक भी एक्टिव केस नहीं हैं। अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3614 है।
शुक्रवार को 704 सेम्पल जांच हेतु लिये है। आज दिनांक को 553 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्राप्त रिपोर्ट में सभी 553 सेम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 245236 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। लिए गये सैम्पलों मे से कुल 244227 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिसमें कुल 3671 पॉजिटिव, 240143 निगेटिव, 229 रिजेक्ट तथा 184 रिपीट पॉजिटिव मरीज शामिल हैं।
शुक्रवार को 704 सेम्पल जांच हेतु लिये है। आज दिनांक को 553 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्राप्त रिपोर्ट में सभी 553 सेम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 245236 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। लिए गये सैम्पलों मे से कुल 244227 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिसमें कुल 3671 पॉजिटिव, 240143 निगेटिव, 229 रिजेक्ट तथा 184 रिपीट पॉजिटिव मरीज शामिल हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.