मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से की कोविड-19 की समीक्षा जिले में कोविड-19 की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश रायसेन | 24-दिसम्बर-2021
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से की कोविड-19 की समीक्षा जिले में कोविड-19 की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश रायसेन | 24-दिसम्बर-2021






मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनप्रतिनिधियों, राज्य स्तरीय प्रभारी अधिकारियों, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक के साथ वीसी के माध्यम से कोविड-19 की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी कलेक्टर्स एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु नवीन प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं, इनका पालन सख्ती से कराया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा आवश्यक सावधानियां बरतने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। साथ ही वैक्सीनेशन कार्य में गति लाते हुए सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
   वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा सहित संबंधित अधिकारी शामिल हुए। वीडियो कॉफ्रेंस के पश्चात कलेक्टर श्री दुबे द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
   कलेक्टर श्री दुबे ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जारी आदेशों का सख्ती से पालन कराया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के ना रहे, यह सुनिश्चित करें। यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है तो उस पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए। साथ ही रोको-टोको अभियान भी चलाया जाए। उन्होंने जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाए जाने, कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाने, ऑक्सीजन प्लॉट सहित स्वास्थ्य सेवाओं की मॉकड्रिल करने तथा कोविड केयर सेंटर्स सहित चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करने के संबंध में भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------