![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/index-445.jpg)
मेरठ । गैर जनपद में ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। एसडीएम के निरीक्षण के बाद मंगलवार को दूसरे दिन सीएचसी से दर्जनभर से अधिक गांवों में वैक्सीनेशन के लिए टीम रवाना हुई। सीएचसी के अलावा, 16 गांवों में भी वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
गाजियाबाद में ओमिक्रोन वैरिएंट के मरीज निकलने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। एसडीएम अमित कुमार गुप्ता ने सोमवार को सीएचसी मवाना व माछरा का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा की थी। सीएचसी पर निरीक्षण दौरान सीएचसी प्रभारी मवाना को मंगलवार को देहात के फलावदा, सनौता, बिसौला समेत अन्य गांवों में टीमे भेजकर वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते मवाना सीएचसी से आज देहात के सोलह गांवों में विशेष अभियान के तहत टीमें भेजी गई है।
सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. सतीश भास्कर ने बताया कि आज सीएचसी की ओर ब्लाक क्षेत्र के 16 गांवों में विशेष वैकसीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। टीमें सुबह सीएचसी से रवाना हो गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.