इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की हालत काफी खस्ता है। मेहमान टीम ने चायकाल तक 128 रन पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए हैं। टीम के लिए कप्तान जो रूट ही अबतक टॉप स्कोरर रहे हैंजिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा। रूट ने लगातार तीसरे टेस्ट मैच में अपनी फिफ्टी पूरी कीजोकि टेस्ट क्रिकेट में उनकी 53वीं  फिफ्टी है। रूट ने अपनी इस पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा दिया है।

जो रूट ने बतौर कप्तान एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया। वह 2021 में अभी तक 1680 रन बना चुके हैं और उन्होंने ग्रीम स्मिथ के 2008 में बनाए गए 1656 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम पर है जिन्होंने 2006 में 11 मैचों में 1788 रन बनाए थे। उनके बाद वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स हैंजिन्होंने 1976 में 11 टेस्ट मैचों में 1710 रन बनाए थे। माइकल क्लार्क ने 2012 में बतौर कप्तान 1595 रन बनाए थे।  भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने साल 2018 में 13 टेस्ट मैचों में 1322 रन बनाए थे। उन्होंने 2016 में भी 18 पारियों में 1215 रन जड़े थे। हालांकि बतौर कप्तान कोहली जो रूट से काफी पीछे हैं।