
बिलासपुर । बिलासपुर जिले में सन्चालित प्रयास आवासीय विद्यालय के बाथरूम में 12 वी कक्षा के छात्र की लाश मिली हैं। छात्र सुबह नहाने गया उसके बाद कई घण्टो तक बाहर नही निकला। दरवाजा तोड़ कर देखने परउसका शव बरामद हुआ है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र स्थित रमतला में प्रयास आवासीय विद्यालय आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत सन्चालित हैं। यहां बागबहरा का रहने वाला छात्र प्रफुल्ल मिश्रा रहकर 12 वी कक्षा में पढ़ाई करता था। आज सुबह वह ब्रश करने व नहाने के लिये हॉस्टल के बाथरूम में गया। उसके बाद कई घण्टो तक बाहर नही आने पर साथी छात्रो ने लगभग 4 से 5 घण्टे बाद बाथरूम के पास जा कर बाहर से आवाज लगाई। पर किसी भी किस्म का जवाव नही मिलने से अनहोनी की आशंका के चलते छात्रो ने इसकी सूचना हॉस्टल अधीक्षक को दी और बाथरूम का दरवाजा धक्का दे कर खोला। बाथरूम का दरवाजा खुलने पर छात्र प्रफुल्ल मिश्रा बेहोश पड़ा हुआ था,चेक करने पर उसकी साँसे भी नही चल रही थी। तत्काल घटना की सूचना कोनी थाने को दी गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस छात्र को सिम्स अस्पताल ले कर गयी जहा छात्र को परीक्षण के उपरांत डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
मामले में कोनी टीआई सुनील कुर्रे ने बताया कि बच्चा अकेला ही बाथरूम में था जहां से उसके शव को बरामद किया गया हैं। बच्चे के परिजनों के आने पर उनसे जानकारी ली जाएगी की बच्चे को किसी भी किस्म की बीमारी तो नही थी। इसके अलावा मौत के स्प्ष्ट कारणों को जानने के लिये पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है। जिससे कि मौत की स्प्ष्ट वजह पता चल सके।
Please do not enter any spam link in the comment box.