श्रीनगर/अहमदाबाद, जम्मू कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 124 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,722 हो गई। वहीं, गुजरात में संक्रमण के 177 नए मामले आए।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से दो मरीजों की मृत्यु भी हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 4,523 हो गई है। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 31 जम्मू संभाग से और 93 कश्मीर संभाग से हैं।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 42 मामले सामने आए जिसके बाद जम्मू जिले में 17 मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में वर्तमान में महामारी के 1,350 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने कहा कि संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 3,34,849 हो गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में शनिवार शाम तक म्यूकरमाइकोसिस के 50 मामलों की पुष्टि हुई।

वहीं, गुजरात में रविवार को संक्रमण के 177 नए मामले आए जो 20 जून के बाद से सबसे अधिक हैं। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,29,359 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान ओमीक्रोन स्वरूप का कोई मामला सामने नहीं आया जिससे इस स्वरूप से संक्रमितों की संख्या 49 बनी हुई है। राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिससे वायरस के इस नए स्वरूप को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 8,18,298 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें रविवार को 66 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। गुजरात में वर्तमान में 948 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 10 की हालत गंभीर है। राज्य में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 10,113 बनी हुई है।