
मुंगेली : कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्ग निर्देशन में संचालित टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। टीकाकरण अभियान के तहत बड़ी संख्या में 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाएं, पुरूष, युवा बुजुर्ग स्वप्रेरणा से चिन्हाकित टीकाकरण केंद्र में पहुॅचकर निःशुल्क टीका लगवा रहे है। इसी कड़ी में जिले के विकास खण्ड मुंगेली के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार के द्वारा जारी जनजागरूकता अभियान से प्रेरित होकर ग्राम सुरीघाट की 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमति जेठिया बाई ने अपने रिश्तेदारों के साथ टीकाकरण केंद्र पहुॅचकर कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाकर समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा है कि जिले में टीकाकरण के लिए लोगों ने जो हौसला दिखाया है वह मिशाल है। उन्होने कहा कि ग्राम सुरीघाट की 102 वर्षीय श्रीमति जेठिया बाई द्वारा लगवाई गई कोेविड-19 टीका का संदेश घर-घर तक पहुॅचेगा। उन्होने 18 वर्ष व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शेष अन्य लोगों को भी स्वयं की, परिवार की और समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने की अपील की है।

Please do not enter any spam link in the comment box.