इंग्लैंड की टीम ने चार मैच जीत लिए हैं, लेकिन अभी क्वालीफाई करने का मौका नहीं मिला है, जबकि आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने तीन-तीन मैच जीतकर अपनी दावेदारी पेश की हुई है। एडम जंपा की लाजवाब गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टी20 विश्व कप में बांग्लादेश को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी और सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी पेश की।
आस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने इस मैच में टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के बल्लेबाज जंपा की घूमती हुई गेंद के आगे टिक नहीं सके और सिर्फ 15 ओवर में ही पूरी टीम 73 रन पर आलआउट हो गई। मैन आफ द मैच जंपा ने चार ओवर में केवल 19 रन देकर पांच विकेट चटकाए। वहीं, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक विकेट अपने नाम किया।
74 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया ने केवल 6.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर ही 78 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। एरोन फिंच ने 20 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्के लगाकर 40 रन की शानदार पारी खेली। दूसरी ओर डेविड वार्नर ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाकर पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। वहीं, मिचेल मार्श ने 16 रनों का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया के अब चार मैच में दक्षिण अफ्रीका के समान छह अंक हैं। हालांकि, टीम का नेट रन रेट बेहतर है।

Please do not enter any spam link in the comment box.