![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202110/29-7.jpg)
गोरखपुर । उप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लगातार सक्रियता बढ़ाती जा रही कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रतिज्ञा यात्राओं के तहत रविवार को गोरखपुर में रैली का आयोजन किया। रैली की मुख्य अतिथि कांग्रेस महासचिव एवं उप्र प्रभारी प्रियंका गांधी थीं। वहीं रैली में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नाथ संप्रदाय में तो गरीब, वंचित को गले लगाने की परंपरा है, योगी जी आपको क्या हो गया कि आप गरीबों के घर बुलडोजर चलाने लगे, आप योगी आदित्यनाथ हैं कि बुलडोजर नाथ?
अपनी छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में किसानों का करोड़ों रुपये कर्जा माफ कर दिया। कांग्रेस ने 2500 रुपये में धान खरीदने की प्रतिज्ञा ली है। हम अपना वादा निभाना जानते हैं। दुनिया के किसी भी कोने में दो रुपये किलो गोबर नहीं खरीदे जाते लेकिन छत्तीसगढ़ में खरीदे जाते हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर फसल की सुरक्षा और फसल का उचित दाम मिलेगा। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमारे घर में बेटियां झाड़ू भी लगाती हैं और जब देश पर आ जाए तो लक्ष्मी बाई और दुर्गा भी बन जाती हैं और जब कुर्बानी की बात आती है तो वो इंदिरा गांधी बन जाती है।
Please do not enter any spam link in the comment box.