
लखनऊ । अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात हुई है। समाजवादी पार्टी और अपना दल मिलकर उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हम लोगों का गठबंधन हो गया है। जल्द ही हम चुनाव प्रचार में संयुक्त मंच पर नजर आएंगे। सीटों को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है। सीटों पर कोई झगड़ा भी नहीं है। इस पर हमारी बातचीत आगे हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल ने कहा कि असली अपना दल उनका ही दल है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल लोकसभा सांसद हैं और यह चुनाव विधानसभा का है। किसी भी बेटी से मुझे कोई शिकायत नहीं है। अनुप्रिया भी जब आती हैं तो मेरे ही पास रुकती हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल ही नहीं प्रदेश की कई अन्य विधानसभा सीटों पर भी कुर्मी मतदाता जीत भले न पाएं लेकिन हराने की ताकत जरूर रखते हैं।

Please do not enter any spam link in the comment box.