चंडीगढ़ । पंजाब की राजनीति में आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल के विस्तार की कवायद के बीच शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल के आप के पंजाब प्रमुख भगवंत मान को शराबी कहने पर हंगामा मच गया है। बादल ने एक साक्षात्कार में कहा कि आप प्रधान मान शराबी हैं, वैसे तो उनके सीएम बनने के चांस जीरो परसेंट हैं, लेकिन बाइचांस सीएम बन गए तो खुशी के मारे शराब में ही डूब जाएंगे। बादल ने यह भी कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी के ही कुछ लोगों ने बताया है कि वह सात-सात दिन तक गायब हो जाते हैं और लगातार शराब पीते रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भगवत मान ने शराब छोड़ने की अपनी माता जी की झूठी सौगंध खाई थी और उसके कुछ दिनों के बाद उन्होंने शराब पी ली थी।
उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर भी हमला बोला है और उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताया है। बादल ने कहा है कि सिद्धू पंजाब का सीएम बनना चाहते हैं और लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ हमलावर हैं। उनके इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी के प्रभारी राघव चड्डा ने शिअद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि सुखबीर बादल आप प्रधान पर पर्सनल अटैक करने पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि बादल इस तरह के आरोप लगाकर ओछी राजनीति कर रहे हैं। उन्हें अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए।  उन्होंने कहा कि पंजाब में शिअद से ज्यादा बदनाम पार्टी कोई भी नहीं है।
हालांकि शिअद के वरिष्ठ नेता दलजीत चीमा ने बादल के बयान की पैरवी करते हुए कहा कि उन्होंने मान के बारे में सत्य बोला है, क्योंकि सभी को पता है कि मान शराब पीते हैं। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अभी अपना सीएम कैंडिडेट डिक्लेअर नहीं किया है। मान के कुछ समर्थक उन्हें सीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग कर रहे हैं। आप कनवीनर केजरीवाल ने कहा है कि पार्टी चुनाव के नजदीक अपना सीएम कैंडिडेट घोषित करेगी।