
रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव परिसर साइंस कॉलेज मैदान में ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम में विद्युत आपूर्ति के लिए किए गए सुदृढ़ व्यवस्था एवं ग्राहकों की सहूलियत के लिए उपलब्ध कराए गए सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।
बिजली बिल हाफ योजना, मोर बिजली मोबाइल ऐप, सोलर पैनल के उपयोग से बिजली उत्पादन, दुर्घटना से बचाव, हेल्पलाइन नंबर आदि को बहुत ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। संतोषी नगर रायपुर की श्रीमती आरती तिवारी ने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बहुत राहत मिली है। आज से करीब 3 वर्ष पहले तक बिजली बिल का ज्यादा आना मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए समस्या बन गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने बहुत ही संवेदनशीलता के साथ बिजली बिल की समस्या के निराकरण करने के लिए बिजली बिल हाफ योजना लागू की है। इससे राज्य के करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत मिली है।

Please do not enter any spam link in the comment box.