जबलपुर। कोतवाली थाना अतंर्गत छोटी खेरमाई मंदिर के पास गौशाला के सामने आटो में अवैध घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ९ गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्राकि ताराजू, विद्युत मोटर एवं गैस रिफलिंग के नगदी २ हजार ४३० रुपये जब्त कर लिया है। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि वंâजड़ मोहल्ला बेलबाग निवासी ३५ वर्षीय विक्रम जाट उर्फ संजू, प्रेमसागर निवासी २१ वर्षीय सागर शिवहरे, मनीष शिवहरे और गली नंबर ८ शांतिनगर निवासी १९ वर्षीय अमर साकेत गत दिवस छोटी खेरमाई मंदिर के पास गौशाला के सामने खाली जगह पर घरेलू गैस सिलेण्डर से सवारी आटो में गैस में रिफलिंग कर गैस भर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विक्रम जाट उर्पâ संजू, सागर शिवहरे और अमर साकेत को गिरफ्तार कर लिया वहीं मनीष शिवहरे मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ९ गैस सिलेण्डर, एक इलेक्ट्रानिक तराजू एक विद्युत मोटर मय सटक एक रेग्यूलेटर सप्लायार एवं गैस रिफलिंग के नगदी २ हजार ४३० रूपये जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा २८५, ३४ एवं ३, ७ ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है।