
लखनऊ । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन में यूपी परिवहन निगम की लगाई गई दो हजार बसों को लेकर कांग्रेस महासचिव एवं उप्र प्रभारी प्रियंका गांधी ने तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा की जब लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चल कर यूपी लौट रहे थे, तब बसें उपलब्ध न कराई गई। जनता की गाढ़ी कमाई से चेहरा बचाने की कवायद की जा रही है। पीएम और गृहमंत्री की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। गांव-गांव में भाजपा के प्रति गहरी नाराजगी है। भाजपा की जुमलों की दुकान फीके पकवान वाली राजनीति को बच्चा-बच्चा समझ चुका है।

Please do not enter any spam link in the comment box.