
भोपाल । भोपाल रेल मंडल की ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। अब मंडल ने अपने यात्रियों के लिए मंथली और क्वार्टरली पास की सुविधा फिर से शुरू कर दी है। इससे सबसे ज्यादा उन हजारों लोगों को मिलेगा जो ट्रेनों के जरिए अप डाउन करते हैं। कोरोना की वजह से पास की सुविधा बंद कर दी गई थी। लेकिन, अब इसे फिर शुरू कर दिया गया है। यह पास सुविधा गाड़ी संख्या 01883/01884 गुना-ग्वालियर-गुना एक्सप्रेस स्पेशल में गुना-ग्वालियर-गुना (ग्वालियर छोड़कर) के मध्य, गाड़ी संख्या 01117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल में इटारसी-मानिकपुर (मानिकपुर छोड़कर) के मध्य की यात्रा के लिए रहेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले रेल प्रशासन 9 अगस्त से भोपाल मंडल की 5 जोड़ी गाडिय़ों में मासिक, त्रैमासिक सीजन टिकट की सुविधा शुरू कर चुका था। यह सुविधा गाड़ी संख्या 06621/06622 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल में बीना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य, गाड़ी संख्या 05671/05672 इटारसी-सतना-इटारसी स्पेशल में इटारसी-सतना-इटारसी के मध्य, गाड़ी संख्या 06631/06632 भोपाल-बीना-भोपाल मेमू स्पेशल में भोपाल-बीना-भोपाल के मध्य, गाड़ी संख्या 01820/01819 बीना-ललितपुर-बीना स्पेशल में बीना-ललितपुर-बीना के मध्य और गाड़ी संख्या 05686/05685 बीड-खंडवा-बीड स्पेशल में बीड़-खंडवा-बीड़ के मध्य की यात्रा के लिए शुरू की गई थी। अब इसका दायरा दूसरी ट्रेनों के लिए बढ़ाया जा रहा है।

Please do not enter any spam link in the comment box.