
आयोग ने कहा - डीआईजी इंदौर तीन सप्ताह में दें जवाब
इंदौर के एमवाय हाॅस्पिटल से बीते शुक्रवार को पुलिस हिरासत से भागे आरोपी ने खुदकुशी कर ली। वह पुलिसकर्मी से हाथ छुड़ाकर भाग गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी जामसिंह पिता झीतासिंह मालवीय निवासी मण्डलेश्वर को बड़वानी से पुलिसकर्मी जगदीश बालके एमवायएच में उपचार कराने पहुंचे थे। आरोपी को पुलिसकर्मी डिस्चार्ज सर्टिफिकेट बनवाने शुक्रवार को एमवायएच लेकर पहुंचे थे, तभी आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर ए.एस.आई. से हाथ छुड़ाकर भाग गया था। घटना के बाद पुलिसकर्मी ने केस दर्ज कराया था। बाद में आरोपी के बारे में सूचना मिली कि उसने मण्डलेश्वर पहुंचकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस जांच कर रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने उप पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

Please do not enter any spam link in the comment box.