मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में मामला आने पर सेवानिवृत्त शासकीय सेवक को जुलाई 2021 से नियमित रूप से पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। आवेदक ने पेंशन मिलने की पुष्टि करते हुये आयोग का आभार जताया है। मामला रीवा जिले का है। आयोग के प्रकरण क्रमांक 3493/रीवा/2021 के अनुसार रीवा जिले के पडरा, रीवा निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी रामराज साहू ने आयोग को आवेदन लगाया, जिसमें उन्होंने कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग रीवा एवं संभागीय पेंशन कार्यालय रीवा द्वारा संबंधित बैंक को पेंशन भुगतान हेतु पीपीओ सौंप देने के डेढ़ माह बाद भी बैंक द्वारा कोई जानकारी नहीं देकर उन्हें पेंशन का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत कर उन्हें शीघ्र पेंशन दिलाने का अनुरोध किया था। आयोग ने मामले की तत्काल सुनवाई कर सहायक महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, केन्द्रीय पेंशन प्रक्रिया केंद्र, गोविंदपुरा, भोपाल से प्रतिवेदन मांगा। इस पर सहायक महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, भोपाल ने आयोग को प्रतिवेदन दिया कि आवेदक रामराज साहू को जुलाई 2021 से पेंशन का नियमित भुगतान किया जा रहा है। आवेदक ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। चूंकि आवेदक की समस्या का अंतिम निराकरण हो चुका है, अतः आयोग में यह प्रकरण अब समाप्त कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में मामला आने पर आवेदक को मिल रही है पेंशन
गुरुवार, नवंबर 11, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.