
रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र में नवकार ज्वेलर्स में हुई चोरी और झारखंड के सिमडेगा जिले के आशीष के गहने की बरामदमी में हेराफेरी की जांच मामले में झारखंड सीआइडी की दो सदस्यीय टीम पूछताछ करने पहुंची। सीआइडी ने नवकार ज्वेलर्स के दुकान के मालिक और रायपुर के गुड़ियारी थाने के विवेचना अधिकारी से पूछताछ की। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई।
गौरतलब है कि मामले में चार आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद झारखंड पुलिस द्वारा केस को घुमाने व सिमडेगा जिले के बांसजोर थाना प्रभारी आशीष द्वारा केवल 25 लाख के सामानों की बरामदगी दिखाने दिखाने पर डीआइजी जांच में उसे जेल भेज दिया गया है। बांसजोर थानेदार के वारदात में संलिप्त होने की आशंका के बाद सीआइडी के दो सदस्य नवकार ज्वेलर्स के संचालक के पास पहुंचे। पूछताछ कर अहम जानकारी जुटाई और टीम रवाना हो गई।
90 लाख की चोरी, पुलिस ने दबाया पूरा माल
तीन अक्टूबर को नवकार ज्वेलर्स से 90 लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरी की वारदात हुई थी। झारखंड सिमडेगा पुलिस ने चोरों को पकड़ा और सारा सामान गायब कर दिया। चार आरोपित पकड़े गए थे, जिसमें केवल पहले दो की ही जानकारी रायपुर पुलिस को दी गई। जब मामले ने तुल पकड़ा तो सारी जानकारी सामने आई। झारखंड पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित की। जांच के बाद चौके के तीन पुलिस कर्मियों को दोषी पाया गया, जिन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया।
डीआइजी की जांच में भी एसपी पर हो चुकी है गंभीर आरोपों की पुष्टि
रांची के डीआइजी की जांच रिपोर्ट में भी सिमडेगा के एसपी शम्स तवरेज पर गंभीर आरोपों की पुष्टि हो चुकी है। डीआइजी ने जांच में पाया था कि एसपी ने जेवरों की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी मामले की जानकारी र

Please do not enter any spam link in the comment box.