बिलासपुर। सीएम से मिले निर्देश के बाद पुलिस ने शहर में हुक्का बार पर लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार को पुलिस ने सीएमडी चौक के पास दुकान में मुखबिर को हुक्का पाट और फ्लेवर खरीदने के लिए भेजा। माल मिलते ही मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने दुकान में दबिश देकर व्यापारी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद तारबाहर पुलिस ने दुकान से दो लाख 50 हजार का माल जब्त किया है।
तारबाहर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि सीएमडी चौक के पास विानगर रोड स्थित दुकान में हुक्का पाट और हुक्के का सामान मिलने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने अपने मुखबिर को दुकान में सामान लेने के लिए भेजा। दुकान से एक हजार का सामान लेने के बाद मुखबिर ने पुलिस को इशारा कर दिया। इसके बाद पुलिस की टीम दुकान स्टाइल बेल्ट में पहुंचकर व्यापारी प्रदीप कुमार वाधवानी(37) को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने दुकान से 16 हुक्का पाट, 850 फ्लेवर के पैकेट, फ्लेवर के 12 बड़े पैकेट, सात हजार 500 फ्लिटर, 200 हुक्का पाइप, 60 क्वाइल समेत दो लाख 50 हजार का माल जब्त किया है। पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार की शाम प्रताप चौक के पास स्थित पान दुकान में दबिश देकर हुक्का पाट और फ्लेवर जब्त किया है। थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि बुधवार की शाम प्रताप चौक स्थित गोवर्धन पान सेंटर में हुक्का पाट और फ्लेवर बेचने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने दबिश देकर दुकान संचालक सुनील कृपलानी निवासी गुस्र्नानक चौक तोरवा को हिरासत में लेकर हुक्का पाट और फ्लेवर जब्त किया है। आरोपित के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
Please do not enter any spam link in the comment box.