बिहार |के गोपालगंज में बुधवार को जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत की खबर अभी गर्म ही है कि गुरुवार से शुक्रवार तक पश्चिम चंपारण के नौतन में 15 की मौत हो गई। पश्चिम चंपारण में दीपावली के दिन मरने वाले एक दर्जन लोगों के घरों में जहरीली शराब का अंधेरा छा गया। शराबबंदी वाले बिहार में बीते तीन दिनों के दरम्यान जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत हो चुकी है। साल 2021 की बात करें तो अब तक जहरीली शराब करीब 93 लोगों की जान ले चुकी है। ऐसी घटनाओं को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी को फेल बताते हुए सरकार पर हमलावर है तो सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने कहा है कि मुख्यमंत्री अवैध शराब की घटनाओं को लेकर गंभीर हैं।
गौरतलब तथ्य यह भी है कि शराबबंदी के बाद से बिहार में अब तक जहरीली शराब से हुई करीब 128 मौतों में सर्वाधिक 93 साल 2021 में ही हुई है। इसके पहले शराबबंदी के बाद साल 2016 से 2020 तक जहरीली शराब के कारण 35 लोगों की मौत हुई थी।

Please do not enter any spam link in the comment box.