जयपुर |जिले के कोटपूतली पुलिस थाने के बाहर एक युवक ने फेसबुक लाइव कर जहर खा लिया। इससे पुलिस थाने में हड़कंप मच गया। तबीयत बिगड़ने पर युवक को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पटाखे चलाने को लेकर कस्बे की बालाजी कालोनी के दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस पर पुलिसकर्मियों ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इनमें एक रामभजन और दूसरा दिनेश है। हालांकि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था। मात्र पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। अपने पिता को हिरासत में लिए जाने से नाराज रामभजन का 23 वर्षीय बेटा सुमित चौधरी पुलिस थाने पर पहुंचकर हंगामा करने लगा। उसने फेसबुक लाइव करते हुए जेब में रखी जहर की डिब्बी निकाली और खा लिया। डिब्बी में सल्फास होने की बात सामने आई है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक के हाथ से डिब्बी छीन ली, लेकिन तब तक दो से तीन गोली वह खा चुका था। इसके बाद उसे उल्टियां होने लगीं तो उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक एक निजी स्कूल में शिक्षक है। थाना अधिकारी ने बताया कि दोनों पड़ोसियों के बीच अक्सर विवाद होता रहता है।

Please do not enter any spam link in the comment box.