आंगनवाड़ी में मंगल दिवस पर केक काटकर मनाया बच्चों का जन्मदिन
Type Here to Get Search Results !

आंगनवाड़ी में मंगल दिवस पर केक काटकर मनाया बच्चों का जन्मदिन




अदनान खान सलामतपुर रायसेन।

जिले में एक बार फिर आंगनबाड़ी केंद्र गुलजार हो गए हैं। इन आंगनवाड़ी केंद्रों पर लोगों को बच्चों की किलकारी और पोषण गीत सुनने को मिलने लगे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 15 नवंबर यानी सोमवार से पुनः संचालित कर दिया है। इसी क्रम में दीवानगंज सेक्टर की आंगनवाड़ी केंद्र मुश्काबाद इंदिरा आवास में परियोजना अधिकारी योगेंद्र राज के निर्देशन में सेक्टर सुपरवाइजर नीता अहिरवार के मार्गदर्शन में मंगल दिवस मनाया गया। बच्चों के जन्म दिन पर केक काटा गया। बच्चों को टॉफी बिस्कुट बांटे गए महिलाओं को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जानकारी दी। स्तनपान के लिए जागरूक किया। सुपरवायजर नीता अहिरवार ने बताया माताओं को बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ पोषण आहार सहित खानपान की जानकारी दी गई। साथ ही स्तनपान का महत्व बताया। मंगल दिवस के माध्यम से बच्चों को आंगनवाड़ी में आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी में पोषण आहार देकर स्वास्थ्य में सुधार करवा रहे हैं। केंद्र में आने वाली गर्भवतियों को खुद के स्वास्थ्य के साथ गर्भ में पलने वाले शिशु के पोषण आहार और सही समय पर टीकाकरण की बातें समझाई गई। स्वस्थ तन-मन सशक्त बचपन के लिए जरुरी होता है। इसके लिए पूरी देखभाल की जरूरत होती है। कार्यक्रम में महिलाओं और युवतियों को आयरन की गोलियों का वितरण किया गया।कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर नीता अहिरवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सफीना बी, आंगनवाड़ी सहायिका ज्योति विश्वकर्मा एवं गांव की महिलाएं उपस्थित रही।




    

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------