रायपुर | प्रदेश में कई जिलों में देर रात से बारिश हो रही है। वहीं यह बारिश किसानों के लिए आफत बनाकर सामने आई है। किसान अभी खरीफ फसल की मिजाई-कुटाई में लगे हैं। बारिश होने के कारण धान को काफी नुकसान ही गया है। रायपुर के आरंग क्षेत्र किसानों ने बताया कि अभी कई जगह खेत में खड़ी फसल है तो खेतों में कटाई होने के बाद उसका मिजाई नहीं ही पाई है। ऐसे में बड़ा नुकसान हो चुका है। फिलहाल इधर प्रदेश में सरकार एक दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत करने जा रही हैं।
दूसरी ओर धान खुले में पड़े होने के कारण पानी में भीग गए हैं । किसानों को कहना है कि अब इसकी जवाबदारी शासन को लेनी चाहिए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। मालूम हो कि किसान संगठनो ने प्रदेश में यह साल जल्द ही धान खरीदी करने की मांग की गई थी, लेकिन शासन ने तैयारी अधूरी कहकर एक दिसंबर से खरीदी शुरू करेगी। अब किसानों द्वारा अन्य प्रदेशों की तरह यहां भी तुरंत खरीदी की मांग उठने लगी है।
मौसम विभाग की चेतावनी और हो सकती बारिश
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि बारिश का आसार अभी भी बनी हुई है। कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। बताया जाता है कि बंगाल की खाड़ी में अभी बारिश का सिस्टम बना हुआ है इसका असर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में देख सकता है।
पिछले बारिश से सर्वे नहीं
आरंग के किसान पारसनाथ साहू ने बताया कि पिछले बारिश ने भी किसानों को बड़ी नुकसान हुए थे प्रशासन ने क्षेत्र में कहीं भी सर्वे नहीं किया है। ऐसे में रविवार रात हुई बारिश से किसानों आफत बनकर आई है। आप प्रशासन को जल्द ही सर्वे करके किसानों को उचित मुआवजा राशि दे देना चाहिए।
खड़ी फसल में बीमारी लगने की संभावना
कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि इस बारिश से ध्यान ही नहीं सब्जियों में भी बीमारी लगने की संभावना बढ़ गई है ऐसे में किसानों को बारिश का पानी निकालने के लिए तुरंत प्रयास करना चाहिए।

Please do not enter any spam link in the comment box.