नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे ने महाराष्ट्र की सियासत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगले साल मार्च तक महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बन जाएगी. राणे ने शुक्रवार को जयपुर में कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद वहां बदलाव देखने को मिलेगा.

'बीजेपी की सरकार बनने के बाद दिखेंगे बदलाव'
जानकारी के अनुसार केंद्रीय लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे जयपुर दौरे पर पहुंचे थे. राणे ने महाराष्ट्र के माहौल को लेकर कहा कि 'महाराष्ट्र में भाजपा सरकार नहीं है, इसलिए वहां ऐसा माहौल बना हुआ है. लेकिन मार्च तक वहां भाजपा की सरकार बन जाएगी. इसके बाद अपेक्षित बदलाव देखने को मिलेगा.' इसके आगे राणे ने कहा कि 'सरकार गिराने और बनाने की बात सीक्रेट होती है. ये मेरे अंदर की बात है. उसको बाहर नहीं निकालना चाहता.'