भोपाल । कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों की परीक्षाएं ओपन बुक के माध्यम से घर बैठे ली जा रही थीं। अब शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि कॉलेजों में पूर्व की तरह परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन परीक्षाएं ली जाएंगी। पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 16 दिसंबर के बाद शुरू करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
परीक्षाओं को लेकर लंबे समय से चल रहा असमंजस अब खत्म हो गया है। उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरेंद्रसिंह भलावी द्वारा पत्र जारी कर सभी यूनिवर्सिटी को निर्देश दिया गया है कि पीजी एमए, एमकॉम, एमएससी के पहले, तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 दिसंबर से 11 जनवरी के मध्य कराई जाएं। इस आदेश से यह स्पष्ट हो गया है कि अब परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर 50 फीसदी क्षमता के साथ ही छात्रों को शामिल किया जाना है।
एक सप्ताह में जारी होगा टाइम टेबल
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में एमए, एमकॉम, एमएससी पहले और तीसरे सेमेस्टर में हजारों छात्र अध्ययन कर रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से मिले निर्देश के बाद अब विश्वविद्यालय 1 सप्ताह में टाइम टेबल जारी कर देगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या इस बार आधी की जा सकती हैं।
कोरोना कहर खत्म... अब कॉलेजों में होगी परीक्षा
शुक्रवार, नवंबर 19, 2021
0
Tags

Please do not enter any spam link in the comment box.