
नई दिल्ली । एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ने पुणे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला मामले की जांच अपने अंडर ले ली है। ईडी ने इस मामले में कई जगहों पर गुरुवार को छापेमारी भी की। वक्फ बोर्ड नवाब मलिक के अंडर आता है। इसी को लेकर मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून बनाया है। कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में दिखाया है कि नवाब मलिक छलांग लगा रहे हैं लेकिन सामने कंटीले तार है। गौरतलब है कि इस मामले में पुणे पुलिस ने अगस्त में दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। इन अधिकारियों पर पद पर रहते हुए 7.76 करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगा था। अब इस मामले की जांच ईडी ने अपने अंडर ले ली है। बता दें कि ईडी ने पुणे वक्फ बोर्ड के खिलाफ यह कार्रवाई ऐसे वक्त की है, जब नवाब मलिक क्रूज ड्रग्स केस को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणलीस समेत कई बीजेपी नेताओं पर हमलावर हैं। नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर सीएम रहते अंडरवर्ल्ड के लोगों को पद देने और नकली नोटों का रैकेट चलाने का आरोप लगाया था।

Please do not enter any spam link in the comment box.