
इटावा। उत्तर प्रदेश में लगातार चुनावी सरगर्मी जारी है। इस बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को गठबंधन पर जल्द से जल्द स्थिति साफ करने का संदेश दिया है। शिवपाल यादव ने कहा कि गठबंधन में देरी करना ठीक नहीं है। इटावा में समाजवादी पार्टी को अल्टीमेटम देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अब गठबंधन पर 1 हफ्ते में फैसला हो जाना चाहिए।
इटावा में बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हमने तो दो साल पहले ही कहा था, मैं झुक गया था, बन जाएं मुख्यमंत्री, तब से कुछ नहीं बदला है। बिखराव में ताकत नहीं होती है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर फैसला नहीं हुआ तो फिर लखनऊ में सम्मेलन होगा और जगह-जगह पर रैलियां करेंगे। हम तो चाहते हैं कि हम सब एक हो जाएं। हम चाहते हैं कि साल 2022 में हमारी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सत्ता में आए।
वहीं सोमवार को शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात भी की। शिवपाल यादव ने ट्वीट किया, 'हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के श्रोत, सामाजिक न्याय के ध्वजवाहक और अपने जनसंघर्षों की बदौलत संवेदनशील सियासत की इबारत लिखने वाले आदरणीय नेताजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें व देश और समाज को दिशा दें, ऐसी मंगलकामना। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि देश के हालात कुछ ठीक नहीं हैं। बीजेपी के शासन में किसान, गरीब, मजदूर और नौजवान परेशान है। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और गरीबी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Please do not enter any spam link in the comment box.