रायसेन(मदन राजपूत) अतुल कृष्ण दुबे नगर रायसेन के उस नामचीन परिवार से संबंध रखते हैं जिनके परिवार ने सदैव समाज सेवा ही की है, जनहित में कई तरह के आंदोलन भी किए अतुल कृष्ण दुबे के पिता एक शिक्षक थे जिनके पढ़ाए हुए विद्यार्थी ऊंचे ऊंचे पदों पर आसीन हैं स्वयं अतुल कृष्ण दुबे ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में निरंतर रहकर समाज सेवा ही की है। व्यक्तिगत रूप से अतुल कृष्ण दुबे ऊंची सोच एवं अच्छे विचारक होने के साथ-साथ आमजन में भी उनका कुशल व्यवहार है वह सभी से समान व्यवहार रखते हैं वे सदैव हंसमुख ही बने रहते हैं उन्हें बाल कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर नगर सहित आसपास के ग्रामीण एवं आमजन द्वारा वेशुमार बधाइयां दी गईंं उनके निवास पर बधाई देने वालों का देर रात तक तांता लगा रहा। बधाई देने वालों में सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रज भूषण दुबे, लोक भूषण दुबे एडवोकेट, मचल सिंह मीणा एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार शिव लाल यादव, बारेलाल सूर्यवंशी पूर्व पत्रकार संघ अध्यक्ष, मदन राजपूत पत्रकार, हुकुम सिंह तेकाम पत्रकार सहित नगर के कई व्यापारियों समाजसेवियों एवं आमजन ने दुबे के अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशियां जाहिर की। मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान दुबे ने व्यक्त किया कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को वह पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्य परायणता से बखूबी निभाएंगे,दी गई जिम्मेदारी के निर्वहन में वह किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.