जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने कोटा में आयोजित किए जा रहे विकास कार्यो के अलावा प्रशासन गांवो के संग शिविर का अवलोकन पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और क्षेत्रीय विधायक रामनारायण मीणा के साथ किया। इस दौरान उन्होने केन्द्र सरकार पर सटीक निशाना साधा कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती के लिए सोची समझी चाल के तहत केन्द्र सरकार एक राज्य से दूसरे राज्य की प्रतिस्पर्धा ना करायें  जबकि अभी भी केन्द्र सरकार को 10 से 15 रूपये पेट्रोल डीजल, रसोई कीमतों में कम करके जनता को महंगाई से थोड़ा बहुत आजाद करवायें।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कोटा के पीपल्दा के जोरावरपुरा में प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र को अभी भी पेट्रोल-डीजल की रेट घटानी चाहिए। 10 से 15 रुपए प्रति लीटर कम करने की जरूरत है. पेट्रोल-डीजल के भाव बढऩे से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया. राज्य सरकार 5 लाख तक खर्चा उठाएगी. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का सरकार खर्चा उठाएगी. हमारी सरकार ने किसानों के बिजली बिल 12 हजार रुपए तक माफ किए. हमने 2 साल में 123 कॉलेज खोले. उनमें से 33 कॉलेज महिलाओं के लिए खोले. स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों की समस्याओं पर सरकार का पूरा ध्यान है. हमारी सरकार कर्मचारियों के लिए सदैव तत्पर है।  सीएम गहलोत ने कहा कि जोरावरपुरा में समस्याओं के निस्तारण के बेहतरीन काम हो रहे पूरे प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 5941 कैम्प अभी तक लग चुके है।ं